किसी को चौपाटी तो किसी को कोर्ट के लिए चाहिए ये जमीन, सवाल-जनता कहां उठाएगी आवाज

मानसरोवर वीटी रोड... शहर के बीचोंबीच एकमात्र ऐसी जगह जहां धरना, प्रदर्शन और रैलियों का सहारा लेकर लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी यानी पब्लिक अपनी बात सरकार तक पहुंचाती है। पिछले 6 साल से यही वो जगह रही है, जहां से राजनीतिक दल भी रैलियों के जरिए जनता और सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं।


मगर अब यहां हाउसिंग बोर्ड चौपाटी और मल्टीस्टोरी बिल्डिंगें बनाने की तैयारी कर रहा है। हाईकोर्ट भी सेशन कोर्ट को यहां शिफ्ट करने की बात राज्य सरकार से कह चुका है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर इस जगह निर्माण हो गए तो जनता अपनी आवाज सरकार तक कैसे पहुंचा पाएगी। देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो दिल्ली में रामलीला मैदान और मुंबई में शिवाजी पार्क जैसी जगहें हैं, जहां से जनता बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकती है। मगर जयपुर में अब ऐसी दूसरी उपयुक्त जगह नहीं बचेगी।



बड़ी सभाओं के लिए यही ग्राउंड बचा...
1. वर्ष 1995 में त्रिपोलिया गेट पर आम सभा करने पर राेक लगा दी गई।
2. वर्ष 2000 में अल्बर्ट हाॅल के सामने आमसभा करने पर राेक लगाई ।
3. वर्ष 2016 में उद्योग मैदान पर आमसभा, धरना-प्रदर्शन पर राेक।
4. अमरूदों का बाग में यातायात बाधित हाेने के साथ पार्किंग नहीं हाेने से आमसभाएं करने में मुश्किलें आती हैं, ऐसे में सिर्फ वीटी रोड ही बचा है।