कर सहायक भर्ती के चयनितों के दस्तावेज का सत्यापन 4 और 5 दिसंबर को

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कर सहायक भर्ती सीधी भर्ती-2018 के चयनितों के दस्तावेज और पात्रता की जांच का शिड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने 18 नवंबर को परिणाम जारी कर 168 पदों के मुकाबले डेढ़ गुणा के हिसाब से 251 अभ्यर्थियों को पात्रता और दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया था।


इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को रोलनंबर के हिसाब से 4 और 5 दिसंबर को बुलाया गया है। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन का काम सुबह 10 बजे झालाना डूंगरी स्थित संभागीय कर भवन में किया जाएगा। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि और समय बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी।