डेढ़ साल से अटकी भर्ती में अब मिलेगी नियुक्तियां, पीटीआई के 458 चयनितों की काउंसलिंग 4 को

शिक्षा विभाग ने पीटीआई भर्ती-2018 में टीएसपी एरिया के 570 पदों में से 458 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन अभ्यर्थियों को विभाग ने जिला आबंटन कर दिया था। इनकी नियुक्ति के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4 दिसंबर को काउंसलिंग होगी। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी।


विभाग के अनुसार काउंसलिंग में आने वाले चयनित पीटीआई को स्कूल का चयन करना होगा। इसके बाद उनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि विभाग ने फिलहाल टीएसपी एरिया के पदों पर ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है। नॉन टीएसपी एरिया के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद विभाग नॉन टीएसपी में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है।