बदमाशों ने दूध डेयरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, चार गाड़ियों में आग लगाकर फरार

गोकुलपुर में बदमाशों ने शनिवार सुबह दूध डेयरी पर फायरिंग कर तीन गाड़ियों में आग लगा दी। घटना को 5 से 7 बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी। सीसीटीवी की मदद से भी बदमाशों की पहचान की जा रही है।


नकाबपोश बदमाशों ने आग लगाने से पहले वाहनों में पेट्रोल और कैमिकल का छिड़काव किया, इससे आग भड़कते देर नहीं लगी। सूचना मिलने पर बहरोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फायरिंग और पथराव के सीसीफुटेज की भी जांच जारी है। पुलिस इलाके में मौजूद अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।